तमिलनाडु सरकार के नीट पैनल ने जनता से राय मांगी
On

तमिलनाडु सरकार के नीट पैनल ने जनता से राय मांगी
चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु सरकार के नीट पैनल ने जनता से इस पर राय मांगी है। इस संबंध में सेवानिवृत्त न्यायाधीश एके राजन की अध्यक्षता वाले नीट पैनल ने कहा है कि लोग अपनी राय नीटइम्पैक्ट2021 एट जीमेल डॉट कॉम पर भेज सकते हैं।
पैनल ने कहा कि जनता 23 जून तक अपने विचार भेज सकती है। राज्य सरकार द्वारा गठित नौ सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक 14 जून को हुई थी। समिति ने छात्रों पर नीट के प्रभाव का विश्लेषण करने के लिए (सरकार से) महत्वपूर्ण डेटा मांगा है।न्यायमूर्ति राजन ने कहा, ‘हमने इस विषय पर आगे बढ़ने के बारे में एक सामान्य चर्चा की। कौन प्रभावित हैं और तमिल माध्यम के छात्र और राज्य बोर्ड के छात्र कैसे प्रभावित हुए हैं, इस पर महत्वपूर्ण डेटा की आवश्यकता है।’
उन्होंने कहा, ‘हमें विश्लेषण करने के लिए डेटा की आवश्यकता है। हम केवल बयान नहीं दे सकते। हमें ठोस डेटा चाहिए। हमने (राज्य से) डेटा एकत्र करने के लिए कहा है। हम इसका विश्लेषण करेंगे और उसी के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे।’
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

16 Jul 2025 18:44:55
Photo: WhiteHouse FB Page