अगर सत्ता में आए तो जयललिता की मौत की जांच कराएंगे : स्टालिन

अगर सत्ता में आए तो जयललिता की मौत की जांच कराएंगे : स्टालिन

कोयम्बटूर/भाषा

Dakshin Bharat at Google News
द्रमुक अगर सत्ता में आती है तो
रहस्यों को सुलझाने का प्रयास
करेगी।
इस षड्यंत्र में शामिल लोगों पर
मामला दर्ज किया जाएगा और
उन्हें जेल भेजा जाएगा।

द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों में जीतने के बाद पहला काम यह करेगी कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए जांच कराएगी और इसमें संलिप्त लोगों को जेल भेजेगी। स्टालिन ने कहा कि पूरी घटना की गहन जांच से ही सच्चाई सामने आएगी।उन्होंने कहा, द्रमुक अगर सत्ता में आती है तो रहस्यों को सुलझाने का प्रयास करेगी। इस षड्यंत्र में शामिल लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा। जयललिता का निधन पांच दिसम्बर २०१६ को हुआ था। २२ सितम्बर से ही उन्हें संक्रमण सहित विभिन्न शिकायतें रहीं और करीब ढाई महीने तक उनका इलाज चला। पोलाची के नजदीक षण्मुगसुंदरम में पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए स्टालिन ने कहा, यह द्रमुक या इसके गठबंधन सहयोगियों के लाभ के लिए नहीं किया जाएगा बल्कि अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताओं के उत्पी़डन और उनके बलिदान को देखते हुए ऐसा किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?