राष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न
राष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न
चेन्नई। भारत के १४ वें राष्ट्रपति के चयन के लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का चुनाव सोमवार को चेन्नई स्थित राज्य सचिवालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दोपहर १२ बजे तक २३४ निर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान की प्रक्रिया सुबह १० बजे शुरु हुई। बैलेट बॉक्स को विधानसभा कॉम्पलेक्स के कैबिनेट हॉल में रखा गया था। विधायकों के लिए द्वार संख्या ४ से विधानसभा के अंदर प्रवेश करने और द्वारा संख्या १ से बाहर निकलने की व्यवस्था की गई थी।अन्नाद्रमुक अम्मा गुट के नेता और मुख्यमंत्री इडाप्पाडी के पलानीसामी ने सबसे पहले मतदान किया। मुख्यमंत्री ने मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं मतदाधिकार का प्रयोग करने वाला पहला व्यक्ति हूं। चूंकि यह काफी गुप्त मतदान है इसलिए मैं आपको यह नहीं बता सकता कि मैंने किसे वोट दिया है। पलानीसामी के साथ विधानसभा अध्यक्ष पी धनपान, पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(पुरुचीतलवी अम्मा) के नेता पन्नीरसेल्वम और विधानसभा में विपक्ष के नेता तथा द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन सहित अन्य विधायकों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।भारजीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय स़डक परिवहन एवं छोटे बंदरगाह राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने चेन्नई में उपचार कराने पहुंचे केरल के कुट्टियाडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक पाराक्कल अबदुल्ला के साथ मतदान किया। सबसे आखिरी में विधायक सेम्मलै ने मतदान किया। राज्य के सभी विधायकों ने अपने मतदान किया। हालांकि द्रवि़ड मुनेत्र कषगम के सुप्रीमा करुणानिधि मतदान करने के लिए नहीं पहुंचे। स्टालिन ने अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि करुणानिधि को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है इसलिए वह वोट डालने के लिए नहीं पहुंचे।राज्य विधानसभा में कुलद २३४ विधायक की सीटेंं हैं और मौजूदा समय में विधानसभा में २३३ विधायक ही हैं। ऐसे में इस बात को लेकर कुछ हैरानी प्रकट की गई आखिरकार २३४ वोट कैसे डाले गए। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की आरकेनगर सीट रिक्त है। इसके साथ ही करुणानिधि ने भी वोट नहीं दिया ऐसे में २३२ वोट डाले जाने की ही उम्मीद थी लेकिन पोन राधाकृष्णन के एक वोट और पाराक्कल अब्दुला के एक वोट के कारण कुल वोटों की संख्या २३४ हो गई।वोट डालने के बाद पन्नीरसेल्वम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस चुनाव मंे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद भारी मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि राजग के प्रत्याशियों को देश भर से अच्छा समर्थन मिला है इसलिए उनकी जीतने की संभावना अधिक है। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम के सभी ध़डों द्वारा राजग प्रत्याशी का समर्थन किया जा रहा है और द्रमुक तथा कांग्रेस सहित राज्य की अन्य १६ पार्टियां कांग्रेस की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन कर रही है।
मौजूदा समय में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की आरकेनगर सीट रिक्त है। इसके साथ ही करुणानिधि ने भी वोट नहीं दिया ऐसे में 232 वोट डाले जाने की ही उम्मीद थी लेकिन पोन राधाकृष्णन के एक वोट और पाराक्लल अब्दुला के एक वोट के कारण कुल वोटों की संख्या 234 हो गई।