केरल: कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर मोदी की तारीफों के बांधे पुल, पार्टी नेता हैरान!

केरल: कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर मोदी की तारीफों के बांधे पुल, पार्टी नेता हैरान!

एपी अब्दुल्लाकुट्टी

तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव नतीजों में भाजपा और उसके नेतृत्व वाले राजग को मिली जोरदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। अब केरल में कांग्रेस नेता एपी अब्दुल्लाकुट्टी भी मोदी की तारीफ कर चर्चा में आ गए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
कांग्रेस नेता ने पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को चौंकाते हुए फेसबुक पर मोदी की तारीफों के पुले बांधे। उन्होंने मोदी के विकास एजेंडे का जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने गांधीवादी मूल्यों का अनुसरण किया है, इसलिए उनकी इतनी बड़ी जीत हुई। उन्होंने इसे मोदी की सफलता का सूत्र करार दिया है।

कांग्रेस नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ की। साथ ही उज्ज्वला योजना को यह कहते हुए खूब सराहा कि इससे बीपीएल परिवार की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन ​मुहैया कराया गया। कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को चुनावों में सफलता का कारक कहा है।

फेसबुक पर ‘नरेंद्र मोदी की शानदार जीत’ शीर्षक से लेख पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि इतनी बड़ी जीत से न केवल विपक्ष, बल्कि भाजपा के लोगों को भी हैरानी हुई। उन्होंने महात्मा गांधी के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि जब आप नीति निर्माण करते हैं तो उस गरीब का चेहरा याद रखना चाहिए जिससे मिले हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने इस पर अमल किया है।

बता दें कि अब्दुल्लाकुट्टी ने 2009 में भी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर दी थी, तब उन्हें सीपीएम ने निष्कासित कर दिया था। फिर अब्दुल्लाकुट्टी कांग्रेस में आ गए। वे 1999 और 2004 में कन्नूर से सांसद रह चुके हैं।

अब एक बार फिर मोदी की तारीफ कर अब्दुल्लाकुट्टी ने कांग्रेस नेताओं को उलझन में डाल दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मुलापल्ली रामचंद्रन ने कहा है कि इस मामले में पार्टी अब्दुल्लाकुट्टी से स्पष्टीकरण मांगेगी। बहरहाल, कांग्रेस नेता के शब्द सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी
Photo: nitingadkary FB Page
कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह