मानसून 7 तक पहुंच सकता है केरल
On
मानसून 7 तक पहुंच सकता है केरल
नई दिल्ली/वार्ता। मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल मौसमी परिस्थितियां बन रही हैं तथा 7 जून तक इसके केरल तट पर पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा है देश के पूरे दक्षिणी प्रायद्वीप में बुधवार से समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर पूरब-पश्चिम शीअर जोन का विकास होगा।
इससे तीन दिन में मानसून के केरल तट पर पहुंचने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी। विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में मानसून के दक्षिणी अरब सागर, मालदीव-कोमोरीन क्षेत्र, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण पूर्व तथा मध्य बंगाल की खाड़ी में और आगे बढ़ने की उम्मीद है।विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि मानसून के 6 जून को केरल तट पर पहुंचने की संभावना है। आम तौर पर इसके केरल पहुंचने का समय 1 जून है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

16 Jul 2025 10:47:01
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के मागड़ी रोड स्थित सुमतिनाथ जैन संघ के तत्वावधान में चातुर्मासार्थ विराजित साध्वी मयूरयशा श्रीजी की निश्रा...