ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे ऋषि सुनक, क्या बोले बेंगलूरु के लोग?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे ऋषि सुनक, क्या बोले बेंगलूरु के लोग?

मूर्ति दंपति ने अपने दामाद के इतिहास रचने पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत/भाषा। ‘बेंगलूरु के दामाद’ ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। ऐसे में शहर के लोग इसे एक ऐतिहासिक पल और एक ‘परिपक्व लोकतंत्र’ का प्रतीक बता रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
भारतीय मूल के 42 वर्षीय सुनक की शादी इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है।

हालांकि, मूर्ति दंपति ने अपने दामाद के इतिहास रचने पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कॉर्पोरेट जगत के लोगों ने इस घटनाक्रम पर खुशी व्यक्त की है।

उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रानिक्स और दूरसंचार विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री और कर्नाटक से सांसद राजीव चंद्रशेखर ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहे सुनक को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि सुनक ऐसे समय में प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जब पूरा यूरोप कठिन समय से गुजर रहा है।

चंद्रशेखर ने कहा, ‘मैं उनसे (सुनक) से व्यक्तिगत रूप से मिला हूं। वह एक सक्षम व्यक्ति हैं।’

वोल्वो ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष कमल बाली ने कहा कि यह खुशी की बात है कि भारतीय मूल का कोई व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन रहा है।

बाली ने कहा, ‘ऋषि सुनक के उदय ने यह साबित कर दिया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी के लिए अवसर है। यह एक अच्छा संकेत है।’

इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी वी बालाकृष्णन ने इसे ऐतिहासिक पल करार दिया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने दिखा दिया कि एक प्रवासी भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है और यह एक ‘परिपक्व लोकतंत्र’ का प्रतीक है।

इंफोसिस के पूर्व निदेशक और पद्मश्री से सम्मानित टीवी मोहनदास पई ने कहा कि यह खुशी की बात है कि 42 साल का एक युवा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन रहा है।

फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष जैकब क्रास्टा ने कहा कि भारतीय लोगों के लिए यह गर्व का क्षण है कि भारतीय मूल का एक व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है।

क्रास्टा ने कहा, ‘बेंगलूरु के लोगों के लिए यह गौरव की बात है कि ‘बेंगलूरु के दामाद’ (सुनक) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
मांड्या/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बुधवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले...
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?
स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार