पहले सड़कें बननी होतीं तो चुनाव की पूर्व संध्या पर चूना लगाकर जनता को 'चूना' लगा दिया जाता थाः नड्डा

जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में इंडोर ऑडिटोरियम भवन का उद्घाटन किया
बिलासपुर/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में इंडोर ऑडिटोरियम भवन का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वही प्रदेश, वही देश। नेता बदल गए, मोदी आ गए, तो गरीब, गांव की चिंता शुरू हो गई। इस बात को हमें समझना है।नड्डा ने कहा कि पांच-पांच साल नहीं, 10-10, 20-20 साल गुजर गए; कहना और करना अगर किसी ने सिखाया तो नरेंद्र मोदी ने सिखाया।
नड्डा ने कहा कि सड़कें बननी होती थीं, चुनाव की पूर्व संध्या पर चूना लगा देते थे और चुनाव समाप्त होता था, बरसात आती थी, चूना धुल जाता था और आपको चूना लग जाता था।
नड्डा ने कहा कि आपको देखना होगा कि नेता सही आने से क्या होता है और नेता गलत आने से क्या होता है। कुर्सी पर सही आदमी बैठ जाए तो क्या होता है और कुर्सी पर गलत आदमी बैठ जाए तो क्या होता है। आज यहां हरी-भरी पहाड़ी है, आज बिलासपुर की तस्वीर आप देख सकते हैं, यह परिवर्तन आया है।
नड्डा ने कहा कि पहले जहां लोग पोखर का पानी पीते थे, आज वहां प्रतिदिन पीने के लिए पानी दिया जा रहा है। आज वहां की तस्वीर बदल गईं, स्थितियां बदल गईं।
नड्डा ने कहा कि पहले आर्म्स के धंधे में भारत सबकुछ खरीदता था और खरीदने में घोटाला होता था। बोफोर्स घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, सबमरीन घोटाला, घोटाले पर घोटाला। आज भारत लेने के बजाय हथियार दुनिया को बेच रहा है।
नड्डा ने कहा कि आज सिरमौर, चम्बा और हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज और बिलासपुर में एम्स की सुविधा है। अब हिमाचल में बाहर से डॉक्टर बुलाने की जरूरत नहीं, अब हिमाचल डॉक्टर देने वाला है।
नड्डा ने कहा कि इस देश में टिटनेस की दवा भारत आने में 25 साल लग गए, ट्यूबरक्लोसिस की दवा को आने में 27 साल लग गए, स्मॉल पॉक्स की दवा को 25 साल लग गए, पोलियो की दवा को 28 साल गए, जापानी बुखार की दवा को आने में 100 लग गए, लेकिन कोरोना का टीका देश को 9 महीने में मिल गया।