सुरक्षा बलों का शौर्य: कश्मीर घाटी में तीन दिन में 10 आतंकवादियों का खात्मा

सुरक्षा बलों का शौर्य: कश्मीर घाटी में तीन दिन में 10 आतंकवादियों का खात्मा

ताजा मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर


श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और श्रीनगर में हुईं दो मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया। इनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी साझा की है।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि इनमें दो आतंकवादी वे हैं जिन्होंने हाल में कश्मीरी टेलीविजन कलाकार अमरीन भट्ट की हत्या कर दी थी। सुरक्षा बलों ने उन्हें बहुत जल्द तलाश कर ढेर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के अगनहंजीपुरा इलाके में गुरुवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस दौरान दो आतंकवादी सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़े, जिन्होंने टीवी कलाकार की हत्या की थी। सुरक्षा बलों ने उनका खात्मा कर दिया।

आतंकवादियों के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान शाहिद मुश्ताक भट्ट और फरहान हबीब के तौर पर हुई है। शाहिद बडगाम के हफ्रू चंदूरा और फरहान पुलवामा के हकरीपुरा का रहने वाला था।’

उन्होंने बताया कि शाहिद और फरहान ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर लतीफ के हुक्म पर कलाकार की हत्या कर दी थी। उनके कब्जे से एके 56 राइफल, चार मैगजीन और एक पिस्तौल बरामद हुई है।

इसके अलावा, दूसरी मुठभेड़ श्रीनगर के सौरा इलाके में हुई। वहां भी लश्कर के दो आतंकवादी छिपे हुए थे, जिन्हें सुरक्षा बलों ने मार गिराया। इस तरह घाटी में पिछले तीन दिनों में ही 10 आतंकवादी ढेर हो गए हैं। उनमें से तीन का ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद से और सात का लश्कर से था। टीवी कलाकार की हत्या का बदला 24 घंटों में ही ले लिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग!
Photo: @BabaSiddique X account
सिद्दरामय्या का आरोप- कर्नाटक के भाजपा सांसदों ने राज्य के लोगों को धोखा दिया
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में इस राज्य की स्पेशल सेल करेगी मदद!
बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया