गोवा चुनाव: पिछड़ रही कांग्रेस, भाजपा 18 सीटों पर आगे

गोवा चुनाव: पिछड़ रही कांग्रेस, भाजपा 18 सीटों पर आगे

चुनाव में गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और आम आदमी पार्टी (आप) एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं


पणजी/भाषा। गोवा विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा 18, जबकि विपक्षी कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के उपलब्ध रुझानों में महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, चुनाव में गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और आम आदमी पार्टी (आप) एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं।

वेबसाइट के अनुसार, गोवा के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद सावंत शुरुआती रुझानों में राज्य की सांखली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेश संगलानी से पीछे चल रहे हैं।

वेबसाइट के मुताबिक, संगलानी सांखली में सावंत पर 317 से अधिक वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं।

गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को हुए चुनाव में डाले गए मतों की गणना जारी है।

राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा जहां लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की होड़ में जुटी है। वहीं, विपक्षी कांग्रेस पूर्ण बहुमत की उम्मीद कर रही है, ताकि 2017 के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, पर भाजपा ने अन्य दलों के साथ गठबंधन कर उसे सरकार बनाने से वंचित कर दिया था।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download