बोम्मई ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात

बोम्मई ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात

राज्य से संबंधित विभिन्न् मुद्दों पर चर्चा की


नई दिल्ली/दक्षिण्ा भारत/ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर राज्य से संबंधित विभिन्न् मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री गोविंद करजोल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील के अलावा सांसद शिवकुमार उदासी और उमेशा जाधव भी मौजूद थे। बोम्मई ने ट्वीट कर कहा, 'आज नई दिल्ली में हमारे माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और पिछले छह महीने में कर्नाटक सरकार की उपलब्धियों के संकलन की एक प्रति के साथ-साथ विभिन्न नीतिगत निर्णयों के प्रभाव पर एक आईएसईसी अध्ययन रिपोर्ट उन्हें सौंपी। रक्षा मंत्री से मुलाकात करने से पहले बोम्मई ने अंतरराज्यीय जल विवादों पर राष्ट्रीय राजधानी में कुछ कानूनी विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की। 
इस बैठक में तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी रविकुमार और राज्य सरकार के महाधिवक्ता प्रभुलिंगा नवादगी मौजूद थे। बोम्मई इस समय दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए हुए हैं। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।  

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download