लॉकडाउन के दौरान रोहतक के युवक ने मैक्सिकन प्रेमिका से शादी रचाई
लॉकडाउन के दौरान रोहतक के युवक ने मैक्सिकन प्रेमिका से शादी रचाई
चंडीगढ़/भाषा। देश में लॉकडाउन के दौरान शादियों को टालने की खबरें आ रही हैं, ऐसे में हरियाणा में रोहतक के एक शख्स ने इस हफ्ते मैक्सिको की अपनी प्रेमिका से जिला अदालत में शादी रचाई। हालांकि इस दौरान कोई समारोह नहीं हुआ और सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया गया।
निरंजन कश्यप (22) और डाना जोहेरी ने रोहतक में 13 अप्रैल को विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की। कश्यप ने फोन पर बताया कि उन्होंने रोहतक के जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आवेदन दिया था और उन्हें 13 अप्रैल की तारीख दी गई थी।हालांकि जब लॉकडाउन की घोषणा हुई तो वह निश्चित नहीं थे कि क्या उनकी शादी हो पाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय से पहले दी गई तारीख की स्थिति जानी और उनसे 13 अप्रैल को कार्यालय आने को कहा गया।
Haryana: Niranjan Kashyap from Rohtak married Dana, a Mexican national on April 13 under the Special Marriage Act amid #CoronavirusLockdown. Niranjan says, “We met through a language learning app. Dana&her mother came to India on 11th February for the wedding.” pic.twitter.com/Q9QKjMsDTH
— ANI (@ANI) April 15, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
कश्यप ने कहा, मैं, डाना और दो गवाहों के साथ 13 अप्रैल की दोपहर वहां गया और कुछ घंटों के इंतजार के बाद औपचारिकताएं पूरी की गईं और हमारा विवाह पंजीकृत किया गया। रोहतक के उपायुक्त आरएस वर्मा ही जिलाधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि जोड़े की शादी विशेष विवाह अधिनियम के तहत पंजीकृत की गई है।
उन्होंने कहा, मेरे कार्यालय ने उन्हें 13 अप्रैल की दोपहर आने को कहा था। वर्तमान स्थिति के मद्देनजर कुछ आधिकारिक व्यस्तताओं के कारण उन्हें शाम तक इंतजार करना पड़ा और फिर उनकी शादी पंजीकृत हो गई।