अंतिम संस्कार की कर रहे थे तैयारी, अचानक ‘मुर्दा’ हो गया ज़िंदा!

अंतिम संस्कार की कर रहे थे तैयारी, अचानक ‘मुर्दा’ हो गया ज़िंदा!

सांकेतिक चित्र

ब्रह्मपुर/भाषा। ओडिशा के गंजाम जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल जिस व्यक्ति को लोग मुर्दा समझकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए थे, वह अचानक अपना सिर हिलाने लगा और जिंदा निकला। इससे कुछ लोग इतने घबरा गए कि वहां से भाग खड़े हुए।

Dakshin Bharat at Google News
डॉक्टरों ने बताया कि कपकहाला गांव में ग्रामीण सीमांचक मलिक को अंतिम संस्कार के लिए ले गए थे लेकिन उनको सिर हिलाते देखने के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई है।पुलिस ने बताया कि मलिक बकरियों और भेड़ों के साथ शनिवार को जंगल में गए थे। शाम को सारे मवेशी खुद घर लौट आए लेकिन वे नहीं लौटे।

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह कुछ लोगों ने मलिक को बेजान स्थिति में देखा और घर ले आए। परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने मलिक को मरा हुआ जानकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली। जब मलिक को गांव में अंतिम संस्कार स्थल पर ले जाया गया तो अचानक उनका सिर हिलने लगा, जिससे लोग घबरा गए। उनमें से कुछ तो वहां से भाग खड़े हुए।

पलाकाटु पंचायत के पूर्व स्थानीय सरपंच रंजन मलिक ने बताया, मलिक को जीवित देख हम उन्हें सोराडा अस्पताल ले गए। इलाज के बाद उनकी स्थिति अच्छी है। मलिक का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि बुखार की वजह से वे बेहोश हो गए थे और इलाज के बाद उनकी स्थिति ठीक हो गई।

डॉक्टर ने बताया कि मलिक को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मलिक की पत्नी सोली अपने पति को जीवित देख बेहद खुश हैं। उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे उन्हें मरा हुआ मानने से पहले अस्पताल क्यों नहीं ले गईं। उन्होंने कहा कि उनके पति बुखार के बाद भी जंगल गए थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download