प. बंगाल: नादिया जिले में नहर की खुदाई के दौरान मिली प्राचीन तोप, देखने उमड़े लोग

प. बंगाल: नादिया जिले में नहर की खुदाई के दौरान मिली प्राचीन तोप, देखने उमड़े लोग

खुदाई के दौरान मिली थी यह तोप

कल्याणी (प. बंगाल)/भाषा। नादिया जिले में एक नहर की खुदाई कर रहे श्रमिकों को एक तोप मिली है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
हरिंघाटा के बीडीओ कृष्ण गोपाल धारा ने बताया कि यह तोप बहुत पुरानी है और इसकी लंबाई करीब चार फुट, दो इंच है। पीतल से बनी यह तोप नादिया जिले के हरिंघाटा में यमुना नहर से बुधवार को बरामद की गई।

इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तोप को देखने के लिए जल्द ही मौके पर जमा हो गए। वे इस तोप की एक झलक देखने के लिए स्थानीय थाने के भी चक्कर लगा रहे थे।

हरिंघाटा थाना के क्षेत्र अधिकारी (आईसी) अशोकतरू मुखर्जी ने बताया, हमने इसे थाने में रखा है और पुरातत्व विभाग को सूचना दी है, ताकि विशेषज्ञ आएं और इसकी जांच करें।

उन्होंने बताया कि यह हरिंघाटा के दक्षिण राजापुर में मिली। मुखर्जी ने बताया कि यमुना नहर को दुरुस्त करने के लिए ये मजदूर जलाशय की खुदाई कर रहे थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download