रब ने बना दी जोड़ी: 2 फीट के अब्दुल और तरन्नुम बने हमसफर, बिना दहेज हुई शादी

रब ने बना दी जोड़ी: 2 फीट के अब्दुल और तरन्नुम बने हमसफर, बिना दहेज हुई शादी

groom abdul and bride tarannum

लखनऊ/दक्षिण भारत डेस्क। कहते हैं कि जोड़ियां तो आसमान में ही बनती हैं। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हुई एक शादी को देख लोगों का इस कहावत पर भरोसा और बढ़ गया है। यहां झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अंबेहटा रिन्दान में बारात लेकर आए दूल्हे अब्दुल कलाम (24) की लंबाई दो फीट थी। वहीं दुल्हन तरन्नुम (27) अपने शौहर से सिर्फ एक इंच लंबी है। आसपास के इलाकों में यह शादी खूब चर्चा में है। फेसबुक पर दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें पोस्ट कर लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
इस मौके पर दोनों ही परिवारों में खूब हंसी-खुशी का माहौल था। बताया गया कि मुजफ्फरनगर जिले के गांव छतैला निवासी दूल्हा अब्दुल कलाम के लिए रिश्ता खोजने में परिवार को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उनके कद की वजह से काफी ढूंढ़ने पर भी कहीं रिश्ता नहीं हो रहा था। इसके बाद खुशकिस्मती से किसी ने अब्दुल के परिजनों को तरन्नुम के बारे में बताया, तो लगा कि यहां उनकी तलाश पूरी हो जाएगी।

यही हुआ और दोनों परिवार रिश्ते के लिए मान गए। इसके बाद अब्दुल दूल्हा बने और बारात लेकर तरन्नुम के घर आए। आसपास के सैकड़ों लोग इस शादी के गवाह बने। शादी में खास बात यह रही कि दूल्हे ने किसी किस्म का दहेज नहीं लिया। तरन्नुम को अब्दुल सिर्फ शादी के जोड़े में ही अपने घर ले गए। बारात में भी चुनिंदा लोग ही थे।

ग्रामीणों ने बताया कि तरन्नुम की मां जरीफे का ससुराल मुजफ्फरनगर के गांव भनवाड़ा में है। जरीफे के पति का देहांत होने के बाद वे कई वर्षों से अपने मायके अंबेहटा रिन्दान में ही रहती हैं। उनके दो बेटों की लंबाई सामान्य है, जबकि बेटी तरन्नुम की लंबाई नहीं बढ़ी। इसका काफी इलाज कराया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं अब्दुल भी सामान्य परिवार से हैं। उनके पिता मुस्तकीम मजदूरी करते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं