जख्मी जूतों के ‘डॉक्टर’ नरसी को मिल ही गया अस्पताल, महिंद्रा बने मददगार

जख्मी जूतों के ‘डॉक्टर’ नरसी को मिल ही गया अस्पताल, महिंद्रा बने मददगार

jakhmi juto ka aspatal

जींद/भाषा। जींद में जूतों के डॉक्टर के नाम से मशहूर नरसी को जख्मी जूतों के लिए नया अस्पताल मिल गया है। महिंद्रा एडं महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने सभी व्यवस्थाओं से लैस एक फोल्डिंग शॉप भेजी है जिसमें नरसी ने अपना काम शुरू कर दिया है और अब वह काफी खुश हैं। नरसी का कहना है कि इससे उनकी आमदनी बढ़ जाएगी। वह शहर के पटियाला चौक पर जख्मी जूतों का इलाज करते हैं।

Dakshin Bharat at Google News
गौरतलब है कि पिछले दिनों उनकी दुकान पर लगे बैनर को देखकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने सूचना प्रौद्योगिकी के विद्यार्थियों को नरसी से प्रेरणा लेने को कहा था। इसके बाद उन्होंने जूतों का विशेष अस्पताल बनवाने के लिए ट्वीट किया था। मोची का काम करने वाले नरसी ने अपनी दुकान के बैनर पर लिख रखा था, जख्मी जूतों का अस्पताल, पटियाला चौक, जींद, डॉक्टर नरसी राम। हमारे यहां जूते-चप्पलों का इलाज जर्मन तकनीक से किया जाता है। अमेरिका के सिवाय हमारी कोई ब्रांच नहीं है।

उन्होंने इस पर बाकायदा ओपीडी और भोजनावकाश का समय भी लिख रखा था। नरसी की इस प्रचार शैली से महिन्द्रा काफी प्रभावित हुए थे। इसके बाद से लोगों की नजर नरसी को महिंद्रा ग्रुप की तरफ से मिलने वाले अस्पताल पर थी। अब नरसी का यह सपना पूरा हो गया है। नरसी ने महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष का धन्यवाद किया है।

नरसी ने महिंद्रा से अपने बेटे को कंपनी में नौकरी देने और मकान बनवाने की भी गुहार लगाई है। इस पर महिंद्रा ने नरसी को आश्वासन दिया कि जल्द ही वह उनके मकान के लिए और बेटे को महिंद्रा ग्रुप की तरफ से सहायता देंगे। जख्मी जूतों के डॉक्टर नरसी के लिए महिंद्रा ग्रुप ने मुंबई के स्टूडियो कैंप में शॉप का निर्माण कराया।

अस्पताल में नरसी समेत चार लोगों के बैठने और जूते रखने की जगह है। यह फुल फोल्डिंग है। इसके अंदर दो बेंच, एक कनोपी के साथ जूते, चप्पल रखने के लिए रैक की सुविधा है। अस्पताल के बाहर कनोपी लगाकर नरसी जूतों का आसानी से इलाज कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नरसी को अस्पताल में जूतों के इलाज से लेकर भर्ती करने तक की सुविधाएं दी गई हैं। नरसी ने कहा कि इस दुकान से उनके काम को अलग पहचान मिलेगी। अब वह बरसात, गर्मी और सर्दी में आसानी से बिना किसी परवाह के अपना काम कर सकेंगे।

जरूर पढ़िए:
‘जख्मी जूतों के डॉक्टर’ नरसीराम के मुरीद हुए महिंद्रा, अब देंगे यह शानदार तोहफा

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग!
Photo: @BabaSiddique X account
सिद्दरामय्या का आरोप- कर्नाटक के भाजपा सांसदों ने राज्य के लोगों को धोखा दिया
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में इस राज्य की स्पेशल सेल करेगी मदद!
बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया