नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्रियों प्रचंड, देउबा और दूसरे नेताओं से मिले मोदी

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्रियों प्रचंड, देउबा और दूसरे नेताओं से मिले मोदी

काठमांडो/भाषाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्रियों प्रचंड और शेर बहादुर देउबा एवं विपक्षी नेताओं से मिले तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों को लेकर विस्तृत चर्चा की। मोदी नेपाल के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिले। इससे पहले वह कल नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से मिले थे जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच लंबी प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता भी हुई जिसमें दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी कॉम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-एमसी (माओइस्ट सेंटर) के प्रमुख पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’’ से मिले। द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए विचारों का आदान प्रदान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा कि दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल संबंधों से जु़डे विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की।रवीश ने दूसरा ट्वीट किया, राजनीतिक क्षेत्र के तमाम पक्षों के साथ मुलाकात। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और नेपाली कांग्रेस के दूसरे सदस्य काठमांडो में प्रधानमंत्री मोदी से मिले। मजबूत भारत-नेपाल संबंधों को व्यापक राजनीतिक समर्थन हासिल है। उन्होंने साथ ही कहा कि मोदी राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मिले जिसका नेतृत्व महंता ठाकुर ने किया था। रवीश ने कहा कि चर्चा ‘सकारात्मक एवं विस्तृत’’ थी। मोदी ने पार्टी को उसके हालिएा चुनावी प्रदर्शन के लिए बधाई दी और नेपाल के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर विचारों का आदान प्रदान किया। विदेश सचिव विजय गोखले ने मोदी की बैठकों को लेकर संवाददाताओं से कहा कि नेपाली नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकातें संक्षिप्त एवं अच्छी थीं। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन से भी शिष्टाचार भेंट की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?