बेंगलूरु/दक्षिण भारतवरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्याकांड के मामले में दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरी लंकेश की हत्या पिछले वर्ष उस समय कर दी गई थी, जिस समय वह अपने कार्यालय से घर वापस जा रही थीं। इस हत्याकांड की जांच करने के लिए गठित विशेष जांच दल ने हुब्बली से दो और आरोपियों को दबोचा है। इसके साथ ही अब तक इस सिलसिले में पक़डे गए आरोपियों की संख्या नौ हो गई है। आज पक़डे गए आरोपियों के नाम बड्डी और मिस्की बताए गए हैं। जहां बड्डी सोने का छोटा-मोटा धंधा करता है वहीं मिस्की अपने परिवार के अगरबत्तियों का धंधा संभालता है।गौरी लंकेश की हत्या अज्ञात हमलावरों ने पिछले वर्ष ५ सितंबर को गोली मारकर कर दी थी। पुलिस अधिकारी अब तक हमलावरों की निश्चित पहचान नहीं कर सके हैं। पिछले हफ्ते एसआईटी ने इस मामले के सातवें आरोपी मोहन नायक को दक्षिण कन्ऩड जिले से २० जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पूर्व जून महीने में एक अन्य आरोपी परशुराम वाघमारे को दबोचने में एसआईटी को कामयाबी मिली थी। उसे विजयपुरा से हिरासत में लेने के बाद बेंगलूरु में गिरफ्तार किया गयाथा। सूत्रों की मानें तो मोहन नायक के बाद अब इन दो नए आरोपियों को दबोचे जाने से पुलिस को इस हत्याकांड की तह तक पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। इसके साथ ही कर्नाटक के प्रो. एमएम कलबुर्गी और महाराष्ट्र के बुद्धिजीवी नरेंद्र दाभोलकर व गोविंद पनसारे हत्याकांड पर प़डा पर्दा भी हट सकता है। यह सभी आपराधिक मामले काफी लंबे समय से अनसुलझे हैं।