बाबर के ‘वंशज’ ने कहा- ‘अयोध्या में जरूर बने राम मंदिर, रखना चाहूंगा मंदिर की पहली ईंट’

बाबर के ‘वंशज’ ने कहा- ‘अयोध्या में जरूर बने राम मंदिर, रखना चाहूंगा मंदिर की पहली ईंट’

prince yakub habeebuddin tucy

नई दिल्ली। मुगल खानदान के वंशज के तौर पर मशहूर याकूब हबीबुद्दीन तूसी खुलकर राम मंदिर के पक्ष में आए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि अयोध्या की इस विवादित भूमि पर मंदिर बनाया जाता है तो हमें बाबर का वंशज होने के नाते कोई आपत्ति नहीं है। यही नहीं, तूसी ने कहा है कि यदि मंदिर निर्माण प्रारंभ हुआ तो वे खुद उसकी ईंट रखने जाएंगे।

Dakshin Bharat at Google News
हैदराबाद निवासी तूसी कई ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र करते हैं। उनके मुताबिक, बाबर ने अपनी मौत से पहले हुमायूं से कहा था कि यदि तुम्हें हिंदुस्तान में हुकूमत करनी है तो संतों-महंतों का सम्मान करो। उन्होंने बताया कि बाबर ने हुमायूं से कहा था कि हमेशा मंदिरों की सुरक्षा करो और एक जैसा ही न्याय करो।

इस पूरे विवाद पर तूसी कहते हैं कि बाबर ने अपने आखिरी समय में यह वसीयत की थी कि मीर बाकी द्वारा अयोध्या में की गई हरकत से पूरे तैमूरी खानदान पर कलंक लगा है। तूसी ने कहा कि मीर बाकी के कृत्य के लिए उन्होंने अयोध्या जाकर हिंदू समाज से माफी मांगी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में छोटे-मोटे नेताओं को कोई पूछता नहीं। अपने बयान में तूसी ने ओवैसी को जोकर कहा है।

तूसी ने इस विवाद को उत्तराधिकार का मामला बताया। उन्होंने कहा कि विवादित जमीन पर मस्जिद निर्माण नहीं हो सकता और न ही नमाज पढ़ी जा सकती है। तूसी ने बताया कि उन्होंने न्यायालय में कह दिया कि यदि यह संपत्ति बाबर की है तो हमें इस पर मंदिर बनाने में कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, यदि वहां मंदिर निर्माण प्रारंभ हुआ तो बाबर के वंशज के तौर पर मैं पहली ईंट रखूंगा। उल्लेखनीय है कि याकूब हबीबुद्दीन तूसी को मुगल खानदान का वंशज मानते हुए एएसआई और भारत सरकार द्वारा हर साल ताजमहल में शाहजहां के उर्स में होने वाली रस्में निभाने के लिए बुलाया जाता है। वे इससे पहले भी राम मंदिर के पक्ष में बयान दे चुके हैं।

ये भी पढ़िए:
– नरेंद्र मोदी की 5 खूबियां जिनकी बदौलत वे बने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री
– जनसंख्या के मुद्दे पर गिरिराज सिंह का बयान- देश के 54 जिलों में घटी हिंदुओं की आबादी
– पानी में डुबोकर रोटी खा रहे इस बुजुर्ग का वीडियो आपके मन में कई सवाल छोड़ जाएगा
– हर रोज बढ़ रही है नंदी की यह मूर्ति, श्रद्धालु मानते हैं शिवजी का चमत्कार

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना! इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना!
तेहरान/दक्षिण भारत। लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना इजराइली एजेंसियां कम से कम 15 वर्षों से बना रही...
हेमंत सोरेन सरकार ने 'जनकल्याण' की जगह 'घुसपैठिया कल्याण' अपनाया है: शाह
अमेरिका-कर्नाटक के बीच 'सिस्टर सिटी' कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा: प्रियांक खरगे
आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है: मोदी
'आप' ने अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की
उत्तराखंड: दंगों या विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी वसूली
लेबनान में जो वॉकी-टॉकी फटे, उन्हें बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा खुलासा