तेज रफ्तार से चल रही थी ट्रेन, अचानक फिसली यह लड़की, वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा
तेज रफ्तार से चल रही थी ट्रेन, अचानक फिसली यह लड़की, वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा
मुंबई। आपने रेल में सफर करते वक्त देखा होगा कि कई बार लोग दरवाजे में खड़े हो जाते हैं। ऐसी लापरवाही अक्सर भारी पड़ती है। आज सोशल मीडिया पर ऐसी ही लापरवाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक लड़की दरवाजे में खड़ी हुई लेकिन अचानक जिस तरह से हालात बदले, उससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
दरअसल सामने से दूसरी रेल आ गई और उसी दौरान यह लड़की नीचे गिर गई। हालांकि उसकी किस्मत अच्छी थी जो उसके सहयात्रियों ने उसे बचा लिया। घटना के बाद लड़की घबरा गई लेकिन यह वीडियो हम सबके लिए यह संदेश है कि रेलयात्रा करते समय सभी नियमों का पालन करें और ऐसी लापरवाही कभी न करें जो मुसीबत लेकर आए।यह वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है। यह लड़की दरवाजे में खड़ी थी तभी पायदान से फिसल गई। तेज रफ्तार से चल रही रेल में यह नजारा देख सभी घबरा गए लेकिन उसी दौरान इन यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इसे ऊपर खींच लिया। आप भी देखिए यह वीडियो और इस किस्म की लापरवाही से खुद बचें और दूसरों को जागरूक करें।
ये भी पढ़िए:
– योगी को घेरने की कोशिश में दिग्विजय ने पोस्ट की फर्जी तस्वीर, खूब उड़ रहा मजाक
– अगर भारत में हो जापान की इस तकनीक का इस्तेमाल तो मुफ्त में मिल सकती है बिजली!
– जेल में छुपकर बातें करता था कैदी, पोल खुलने के डर से निगल लिया मोबाइल
– भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली ने कुछ ऐसे सिखाई अंग्रेजी, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी