राहुल का महिलाओं के टॉयलेट में जाना और फिर..

राहुल का महिलाओं के टॉयलेट में जाना और फिर..

छोटा उदयपुर। गुजरात दौरे में अपने तूफानी दौरे में कांग्रेस उपाध्यक्ष जहां भाजपा, प्रधानमंत्री व केन्द्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं, वहीं मीडिया में वायरल हुई एक फोटो के बाद उन पर कमेंट्‌स शेयर किए जा रहे हैं।

यह फोटो है छोटा उदयपुर में एक रैली को संबोधित करने के बाद की, यहां जब वे टॉयलेट के लिए गए तो वह टॉयलेट पुरुषों की बजाय महिलाओं के टॉयलेट में चले गए। इतने सुरक्षा तामझामों के बीच राहुल महिलाओं के जिस टॉयलेट में गए उसके बाहर हालांकि गुजराती भाषा में लिखा हुआ एक पर्चा चस्पा किया हुआ थाजिस पर “महिलाओं के लिए शौचालय’ लिखा हुआ था।

लेकिन राहुल गांधी व उनके समीप रहने वाले लाव-लश्कर के बगैर ध्यान दिए जब राहुल उसमें चले गए तो सुरक्षा गार्ड जरुर इस टॉयलेट के बाहर तैनात हो गए। लेकिन टॉयलेट के बाहर निकलते ही मीडिया की नजरों में चढ़े राहुल की फोटो ले ली गई, फिर क्या था धड़ाधड़ वायरल और शेयरिंग का खेल शुरु हो गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement