विषम परिस्थितियों में भी विकास कार्यों को गति दे रही सरकार : गहलोत

विषम परिस्थितियों में भी विकास कार्यों को गति दे रही सरकार : गहलोत

विषम परिस्थितियों में भी विकास कार्यों को गति दे रही सरकार : गहलोत

जयपुर/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जयपुरवासियों के लिए महत्वपूर्ण बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-1, स्टेज-1 तथा बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना फेज-1, स्टेज-2 का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर करीब 853 करोड़ रुपए की लागत आएगी। बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना फेज-1, स्टेज-2 से जयपुर शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 170 एमएलडी अतिरिक्त जल उपलब्ध हो सकेगा।

Dakshin Bharat at Google News
गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में भी सरकार विकास के कार्यों को लगातार गति दे रही है, ताकि आमजन को इनका लाभ समय पर मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों की पेयजल आवश्यकताओं को देखते हुए कंटीन्जेंसी प्लान के तहत 65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी थी। साथ ही विधायकगण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल जरुरतों को पूरा करने के लिए तत्काल प्रभाव से कार्य करवा सकें, इसके लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र 25 लाख रुपये की स्वीकृति भी दी गयी है। गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी आगे किस रुप में हमारे सामने आएगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन लोगों का जीवन और आजीविका बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 21 जून से प्रदेशभर में विशेष जागरुकता अभियान चलाएगी। उन्होंने अपील की कि गांव-ढाणी और मौहल्ले तक चलाये जाने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी तथा आमजन अपनी भागीदारी निभायें्‌।

जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर परियोजना पर करीब 563 करोड़ 93 लाख रुपये तथा बीसलपुर-जयपुर परियोजना पर 288 करोड़ 90 लाख रुपये खर्च होंगे। बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर परियोजना पृथ्वीराज नगर एवं आस-पास के इलाकों की वर्ष 2051 तक की पेयजल आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनायी गयी है। डॉ. कल्ला ने बताया कि पृथ्वीराज नगर क्षेत्र के लोगों को इस परियोजना से अक्टूबर 2022 तक पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इसमें जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा चिन्हित 30 किलोमीटर क्षेत्र की 4 लाख 60 हजार आबादी को पानी मिल सकेगा। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, राज्य मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य, विधायकगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।एमएलडी की आपूर्ति हो रही है, बाकी मांग को अन्य स्रोतों से पूरा किया जा रहा है।

राज्य सरकार ने जयपुर शहर एवं इसके बाह्य क्षेत्र जैसे आमेर, जगतपुरा, खो नागोरियन, जामडोली आदि में नई कॉलोनियों एवं आबादी क्षेत्र के विस्तार के तहत तथा आने वाले समय में यहां की जनता की दूरगामी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना के द्वितीय चरण का प्रस्ताव तैयार किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download