पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक: धनखड़

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक: धनखड़

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक: धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हालिया विधानसभा चुनाव बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को ‘बेहद चिंताजनक’ बताया है। उन्होंने इसे ‘प्रतिशोधात्मक हिंसा’ बताया और नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी पाने के लिए मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को बुलाया है।

धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘कानून-व्यवस्था का बहुत ही चिंताजनक परिदृश्य। सुरक्षा के माहौल के साथ गंभीर समझौता किया जा रहा है। ऐसी मुश्किल स्थिति में (मैंने) मुख्य सचिव को कानून व्यवस्था के हालात और चुनाव बाद हुई हिंसा पर काबू पाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सोमवार सात जून को बुलाया है।’

राज्यपाल ने आरोप लगाया कि जिन्होंने सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ जाकर वोट दिया, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘राज्य अकल्पनीय स्तर पर चुनाव बाद अप्रत्याशित प्रतिशोधात्मक हिंसा की चपेट में है। लाखों लोग विस्थापित किए जा रहे हैं एवं करोड़ों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। लगातार तोड़फोड़ एवं अराजकता से बड़े पैमाने पर आगजनी, लूट और संपत्तियों को नुकसान हुआ है।’

राज्यपाल ने कहा, ‘अराजक तत्वों के हाथों बलात्कार एवं हत्या की कई घटनाएं हुईं और ऐसे तत्वों को कानून का कोई भय नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘लोकतांत्रिक मूल्यों की सत्तारूढ़ दल के गुंडों द्वार खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोगों को पुलिस से जान का डर है, इसलिए वे सत्तारूढ़ दल के गुंडों के पैरों पर गिर रहे हैं।’

धनखड़ ने प्रशासन पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के अधिकारी इस समस्या पर काबू पाना तो दूर, इसे स्वीकार भी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘पुलिस राजनीतिक विरोधियों पर अपना प्रतिशोध निकालने देने के लिए सत्ताधारी व्यवस्था के विस्तारित अंग के रूप में काम कर रही है। ऐसी गंभीर स्थिति में सात जून को मुख्य सचिव को बुलाया जाए और वह मुझे चुनाव बाद हिंसा पर नियंत्रण कायम करने के लिए उठाए गए कदमों से वाकिफ कराएं।’

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

एचडी रेवन्ना को एसआईटी अधिकारियों ने हिरासत में लिया एचडी रेवन्ना को एसआईटी अधिकारियों ने हिरासत में लिया
Photo: JDSpartyofficial FB page
अरविंदर सिंह लवली समेत कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल
एक ओर गर्मियों में थाईलैंड जाने वाले राहुल हैं, दूसरी ओर बिना छुट्टी लिए देशसेवा करने वाले मोदी हैं: शाह
पाक फौज को इमरान की दो टूक- सिर्फ एक शर्त पर हो सकती है बातचीत, अगर ...
किसान से नहीं मिलते, सिर्फ बड़े लोगों के साथ दिखते हैं प्रधानमंत्री मोदी: प्रियंका वाड्रा
पहले आतंकी हमला होने पर कांग्रेस सरकार दुनियाभर में रोती थी, आज पाक रो रहा है: मोदी
जद (एस) के दर्जनभर विधायकों के पार्टी छोड़ने संबंधी कयासों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?