काबुल से 100 से ज्यादा भारतीयों को लेकर जामनगर उतरा वायुसेना का विमान, गूंजे भारत माता के जयकारे
On
काबुल से 100 से ज्यादा भारतीयों को लेकर जामनगर उतरा वायुसेना का विमान, गूंजे भारत माता के जयकारे
जामनगर (गुजरात)/भाषा। भारतीय वायुसेना का एक विमान अफगानिस्तान के काबुल से 100 से अधिक लोगों को लेकर गुजरात के जामनगर में मंगलवार को उतरा।
एक अधिकारी ने बताया कि सी-19 विमान दोपहर 12 बजे से ठीक पहले जामनगर में भारतीय वायुसेना अड्डे पर उतरा। काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर आपात स्थिति में लोगों को वहां से निकाले जाने के तहत विमान ने भारतीय कर्मियों को लेकर काबुल से उड़ान भरी थी।#WATCH | Evacuated Indians from Kabul, Afghanistan chant 'Bharat Mata Ki Jai' after landing in Jamnagar, Gujarat. pic.twitter.com/IqvESz79IO
— ANI (@ANI) August 17, 2021
अधिकारी ने बताया कि सी-17 विमान में सवार यात्रियों के विमान से उतरने पर वहां मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
05 Oct 2024 19:37:18
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।