जनता कर्फ्यू: योगी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की, श्रमिकों को दी जाएगी आर्थिक मदद
जनता कर्फ्यू: योगी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की, श्रमिकों को दी जाएगी आर्थिक मदद
लखनऊ/भाषा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार यानी कल जनता कर्फ्यू है, इसलिए लोग कृपया घरों में रहें।
योगी ने कहा, ‘जनता कर्फ़्यू का आह्वान है, कृपया घरों में रहें; संदिग्ध घर में क़ैद रहें, मेट्रो, रोडवेज बसें, सिटी बसें बंद रहेंगी।’श्रमिकों के लिए योगी ने मदद की घोषणा की है जिसके तहत 20 लाख 37 हज़ार लोगों को एक-एक हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ठेला, खोमचे वाले 15 लाख लोगों को भी सरकार एक-एक हजार रुपए देगी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मज़दूरों, ग़रीबों के लिए तत्काल खाद्यान्न मुहैया कराया जाए। योगी ने कहा कि जो भी परिवार किन्हीं वजहों से सूची में छूटे हैं, जिलाधिकारी उनको तत्काल एक-एक हज़ार रुपए दिलाएंगे।
लगभग 1.65 करोड़ जरूरतमंदों को एक माह निःशुल्क राशन, माह अप्रैल में उपलब्ध कराया जाएगा। जो परिवार किसी सरकारी योजना से आच्छादित नहीं है, यदि उनके भरण-पोषण की व्यवस्था नहीं है, तो हम समुचित प्रावधानों के तहत उन्हें भी ₹1000 प्रतिमाह की सहायता उपलब्ध कराएंगे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 21, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
उन्होंने अपील की, ‘घबराएं नहीं, व्यापारी जमाख़ोरी न करें। हमारे पास पर्याप्त खाद्यान्न हैं। भीड़ न करें, संक्रमण न होने दें। दुकानों में लाइन न लगाएं। जो ज़रूरी हो, वहीं लेने जाएं किसी भी चीज़ की क़िल्लत नहीं होने देंगे, अनावश्यक जमा करने की प्रवृत्ति से बचिए।’