बसंत पंचमी पर योगी आदित्यनाथ ने लगाई गंगा में डुबकी, पतंग उड़ाकर मनाया पर्व
बसंत पंचमी पर योगी आदित्यनाथ ने लगाई गंगा में डुबकी, पतंग उड़ाकर मनाया पर्व
प्रयागराज/भाषा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले के स्नान पर्व बसंत पंचमी पर बृहस्पतिवार सुबह यहां गंगा में डुबकी लगाकर गंगा आरती की और इसके बाद पतंग उड़ाकर बसंत पंचमी का पर्व मनाया।
पतंगबाजी के पर्व में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता भी शामिल हुए।जिला सूचना अधिकारी राजीव वर्मा ने बताया कि गंगा यात्रा के अगले पड़ाव के लिए यात्रा कौशांबी के कड़े धाम के लिए रवाना हो चुकी है। बसंत पर्व पर मुख्यमंत्री ने अरैल घाट पर बने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई।
बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर पावन त्रिवेणी में स्नान और संगम तट पर आरती तथा पूजन अर्चन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/8D2AVpkL3b
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
गंगा यात्रा बुधवार को प्रयागराज पहुंची और इस बीच मुख्यमंत्री ने अपने कार्यक्रम में अचानक फेरबदल करते हुए माघ मेला क्षेत्र का रुख किया जहां उन्होंने पुरी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती, स्वामी नृत्यगोपाल दास, संतोष दास सतुआ बाबा एवं जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया था।
About The Author
Related Posts
Latest News
