दुल्हन ने खाने में मिलाया नशीला पदार्थ और नकदी-जेवर लेकर हो गई फरार!
On
दुल्हन ने खाने में मिलाया नशीला पदार्थ और नकदी-जेवर लेकर हो गई फरार!
बदायूं/भाषा। बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में शादी के बाद एक दुल्हन ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ देकर घर में रखी नकद राशि और जेवर कथित रूप से लूटकर फरार हो गई।
पुलिस ने बताया कि मामला दातागंज कोतवाली के मोहल्ला छोटा परा का है। नौ दिसम्बर को प्रवीन की शादी आजमगढ़ की एक महिला से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि गुरुवार रात को दुल्हन ने खाना बनाया था और उसने उसी में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था।खाना खाने के उपरांत घर के सभी सदस्य बेहोश हो गए। सुबह जब आंख खुली तो दुल्हन जेवरात और नकदी लेकर घर से फरार थी। परिजनों का कहना है कि शादी में उनके चार लाख रुपए खर्च हुए थे।
एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र में इस प्रकार का एक मामला सामने आया है और पूरे मामले की जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
18 Jun 2025 19:05:33
यह मान्यता व्यापक ऑडिट के बाद मिली है