दुल्हन ने खाने में मिलाया नशीला पदार्थ और नकदी-जेवर लेकर हो गई फरार!

दुल्हन ने खाने में मिलाया नशीला पदार्थ और नकदी-जेवर लेकर हो गई फरार!

सांकेतिक चित्र

बदायूं/भाषा। बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में शादी के बाद एक दुल्हन ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ देकर घर में रखी नकद राशि और जेवर कथित रूप से लूटकर फरार हो गई।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने बताया कि मामला दातागंज कोतवाली के मोहल्ला छोटा परा का है। नौ दिसम्बर को प्रवीन की शादी आजमगढ़ की एक महिला से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि गुरुवार रात को दुल्हन ने खाना बनाया था और उसने उसी में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था।

खाना खाने के उपरांत घर के सभी सदस्य बेहोश हो गए। सुबह जब आंख खुली तो दुल्हन जेवरात और नकदी लेकर घर से फरार थी। परिजनों का कहना है कि शादी में उनके चार लाख रुपए खर्च हुए थे।

एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र में इस प्रकार का एक मामला सामने आया है और पूरे मामले की जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News