भोपाल: गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटी, 11 लोगों की मौत
भोपाल: गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटी, 11 लोगों की मौत
भोपाल/भाषा। भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान शुक्रवार सुबह नाव पलटने से 11 लोगों की डूबकर मौत हो गई।भोपाल (शहर) के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने बताया कि घटना शहर के छोटे तालाब के खटलापुरा पर हुई। सभी लोग नाव से गणपति विसर्जन के लिए लेकर गए थे।
Madhya Pradesh: 11 bodies recovered at Khatlapura Ghat in Bhopal after the boat they were in, capsized this morning. Search operation is underway. More details awaited. pic.twitter.com/mEMSJdzhE9— ANI (@ANI) September 13, 2019
इस हादसे में दो और लोगों के डूबने की आशंका है। उनकी तलाश जारी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हादसे को दुखद बताते हुए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
Madhya Pradesh: State Disaster Emergency Response Force (SDERF) personnel carry out rescue operation at Khatlapura Ghat in Bhopal where the boat capsized today morning. 11 bodies have been recovered till now. pic.twitter.com/UNRryUwXsP
— ANI (@ANI) September 13, 2019
मृतकों के परिजन को सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपए सहायता राशि देने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।