फरीदाबाद: डीसीपी विक्रम कपूर ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की

फरीदाबाद: डीसीपी विक्रम कपूर ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की

डीसीपी विक्रम कपूर

फरीदाबाद/दक्षिण भारत। फरीदाबाद के डीसीपी विक्रम कपूर ने बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम की शहरभर में चर्चा है। कपूर ने अपने आवास पर ही खुद को गोली मारी थी। पुलिस ने मौके से एक पत्र भी बरामद किया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पत्र में ​कपूर ने एक एसएचओ और एक स्थानीय नागरिक पर आरोप लगाया है कि ये उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस और फोरेंसिक विभाग के विशेषज्ञ घटनास्थल पर जांच में जुटे हैं।

सालभर बाद थी सेवानिवृत्ति
विक्रम कपूर करीब सालभर बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। वे पिछले दो साल से फरीदाबाद में सेवारत थे। बताया गया कि कपूर ने सुबह करीब 5.45 बजे अपनी सर्विस रिवाल्वर से मुंह के अंदर गोली मारी, जो खोपड़ी को चीरती हुई बाहर निकल गई।

खून में लथपथ थे विक्रम
घटना के समय उनकी पत्नी बाथरूम में थीं। जब उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी तो वे फौरन ड्राइंगरूम में आईं, जहां विक्रम कपूर खून में लथपथ थे। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे अर्जुन को जगाया। विक्रम कपूर का ताल्लुक अंबाला से था। वे हरियाणा पुलिस में बतौर इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे और प्रमोशन प्राप्त कर आईपीएस बन गए।

जानकारी के अनुसार, मौके से बरामद हुआ पत्र कमिश्नर के पास है। पत्र में जिस इंस्पेक्टर अब्दुल सईद का जिक्र किया गया है, वह भूपानी थाने का एसएचओ है। इसके अलावा एक नागरिक पर भी ब्लैकमेल करने के आरोप हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिलनसार और बेहतर अधिकारी
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि एनआईटी क्षेत्र के डीसीपी विक्रम कपूर काफी मिलनसार और बेहतर अधिकारी थे। पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने विक्रम कपूर की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इस घटना से पूरा पुलिस विभाग शोक में है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति ने नामांकन वापस लिया, भाजपा कार्यालय पहुंचे इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति ने नामांकन वापस लिया, भाजपा कार्यालय पहुंचे
Photo: @KailashOnline X account
प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कथित ‘यौन उत्पीड़न’ मामले की एसआईटी करेगी जांच
कर्नाटक में अंतर्कलह से जूझ रही है कांग्रेस: मोदी
जल्द शादी करने वाले थे 'तारक मेहता ...' के सोढ़ी! सीसीटीवी में यहां दिखाई दिए
कांग्रेस ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का एटीएम बना लिया है: मोदी
आईपीएस अधिकारी रहे भाजपा उम्मीदवार ने नामांकन पत्र रद्द होने पर उच्चतम न्यायालय का रुख किया
पाकिस्तान में जज को ही ले उड़े आतंकवादी, थोड़ी देर बाद ...