कुछ मिनट के लिए मां गई बाहर, बाथटब में डूबने से बच्ची की मौत
On
कुछ मिनट के लिए मां गई बाहर, बाथटब में डूबने से बच्ची की मौत
पालघर/भाषा। महाराष्ट्र के पालघर में 18 महीने की एक बच्ची की अपने घर के नहाने के टब में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय उसकी मां कूड़ा डालने के लिए कुछ ही मिनट के लिए बाहर गई हुई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस प्रवक्ता हेमंत कातकर ने बताया घटना उस समय हुई जब अवनी सोनावने नामक बच्ची सोमवार को विरार इलाके में अपने घर में अकेली थी। उस समय उसके पिता भी काम से बाहर गए हुए थे।कातकर ने बुधवार देर रात जारी विज्ञप्ति में कहा कि बच्ची घर में खेलते समय संभवत: बाथरूम की ओर गई होगी और पानी से भरे टब में गिर गई जो उसकी मां ने उसे नहलाने के लिए भर रखा था। कातकर ने कहा कि बच्ची की मां कूड़ा डालकर जब घर लौटी तो बच्ची बाथटब में सिर के बल लेटी हुई थी।
कातकर ने कहा कि बच्ची की मां ने उसे टब से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
18 Jun 2025 19:05:33
यह मान्यता व्यापक ऑडिट के बाद मिली है