मुंबई: स्पाइसजेट का विमान रनवे पर फिसला, कोई हताहत नहीं

मुंबई: स्पाइसजेट का विमान रनवे पर फिसला, कोई हताहत नहीं

स्पाइसजेट का यह विमान रनवे पर फिसला। तस्वीर: एएनआई

नई दिल्ली/भाषा। मुंबई में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर से आ रहा स्पाइसजेट का एक विमान मुंबई हवाईअड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब पौने बारह बजे हुई, जब जयपुर से मुंबई आ रहा स्पाइसजेट का विमान एसजी6237 मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया था।

सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। मुख्य रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। फिलहाल हवाई अड्डे के ‘सेकेंडरी रनवे’ से विमानों का परिचालन जारी है। सूत्रों ने बताया कि घटना के कारण कई उड़ानों को अहमदाबाद और बेंगलूरु भेजा गया है।

सियोल से आ रहे कोरियन एअर के विमान केई655 को अहमदाबाद, फ्रैंकफुर्त से आ रहे लुफ्थांसा के विमान एलएच756 और बैंकॉक से आ रहे एअर इंडिया के विमान एआई331 के मार्गों को भी अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

कर्नाटक में 25 मार्च को होगा प्रधानमंत्री मोदी का साल का 7वां दौरा कर्नाटक में 25 मार्च को होगा प्रधानमंत्री मोदी का साल का 7वां दौरा
मोदी व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के लिए दोपहर को बेंगलूरु पहुंचेंगे
चेन्नई मंडल 96 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें और शुरू करेगा
बैंक और ग्राहक सेवा
मोदी की पहल से 2047 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकता है भारत: रिपोर्ट
केरल में वामपंथी, कांग्रेस नेता भारत के पक्ष में बयान देने वाले ईसाई नेताओं पर साध रहे निशाना: भाजपा
कर्नाटक: ‘आप’ ने विधानसभा चुनाव के लिए 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
बोर्ड परीक्षाएं: न्यायालय ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने से इन्कार किया