अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से 4,823 श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था रवाना
अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से 4,823 श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था रवाना
जम्मू/भाषा। अमरनाथ यात्रा के लिए 4,823 श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था यहां मंगलवार को जम्मू से रवाना हो गया।अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में 3,880 की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में सोमवार शाम तक 8,403 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिला में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होकर गुजरने वाली यात्रा के लिए देशभर से अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। यह याताया 46 दिन तक चलेगी।4,823 श्रद्धालुओं के तीसरे जत्थे में 3,759 पुरुष, 936 महिलाएं और 128 साधु एवं साध्वी शामिल हैं। ये सभी यहां भगवती नगर आधार शिविर से 223 वाहनों के बेड़े में तड़के करीब साढ़े तीन बजे पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुए, जिनके आगे-पीछे निगरानी के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन भी चल रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि बालटाल और पहलगाम मार्गों से यात्रा सोमवार को शुरू हुई जो 15 अगस्त को संपन्न होगी। यात्रा को सफल एवं सुगम बनाने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
