मुस्लिम युवक ने परिवार सहित अपनाया हिंदू धर्म, कहा- सपने में आते हैं भगवान राम

मुस्लिम युवक ने परिवार सहित अपनाया हिंदू धर्म, कहा- सपने में आते हैं भगवान राम

Lord Rama

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक शख्स ने यह कहकर हिंदू धर्म अपना लिया कि भगवान राम उसके सपनों में आते हैं। पहले यह मुस्लिम था, जिसने विधिपूर्वक हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, मामला उत्तर प्रदेश के शामली का है। यहां रहने वाले एक मुस्लिम शख्स ने यह दावा कर सबको चौंका दिया कि जब वह रात को सोता है तो भगवान राम उसके सपनों में उपस्थित हो जाते हैं। लिहाजा उसने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाने का निश्चय किया है।

अब उसने हिंदू धर्म अपना लिया है। उसके अलावा पूरे परिवार ने भी हिंदू धर्म अपना लिया है। इसके लिए धार्मिक परंपराओं का पालन किया गया। युवक और उसके परिजनों ने मंदिर में पूजा की। उसने शामली के प्रशासन को इसकी सूचना दे दी थी। डीएम को सौंपी अपनी अर्जी में इस युवक ने कहा है कि वह और उसका परिवार स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपना रहा है।

पहले इस शख्स का नाम शहजाद था। हिंदू धर्म अपनाने के बाद उसने अपना नाम संजू रखा है। अपने बयान में संजू ने बताया कि काफी समय से भगवान राम उसके सपनों में आते थे। इससे वह हिंदू धर्म अपनाने को प्रेरित हुआ। गुरुवार को हिंदू धर्म अपनाने के बाद उसने भगवान राम की शान में नारे लगाए।

प्रशासन को अर्जी सौंपते वक्त संजू के साथ उसका परिवार उपस्थित था। परिजनों ने भी अपनी सहमति देकर हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है। संजू ने कहा है कि किसी जमाने में उसके पूर्वज हिंदू ही थे। बाद में वे मुसलमान बने। अब वह दोबारा अपने पूर्वजों के धर्म में आना चाहता है।

संजू ने कहा है कि वह भगवान राम में बहुत आस्था रखता है और उन्हें अपना इष्ट मानता है। अब वह और उसका परिवार हिंदू धर्म के अनुसार जीवन बिताएंगे। संजू ने जय श्रीराम का नारा लगाया। इसके अलावा उसने शिवजी के एक मंदिर में पूजा भी की।

ये भी पढ़िए:
– अद्भुत प्रतिभा: 11 साल का यह नन्हा ‘गुरुजी’ इंजीनियरिंग के छात्रों को देता है कोचिंग
– फ्रांस में बिना हाथ जन्मे बच्चों के बढ़ते मामलों से सरकार चिंतित, दिए जांच के आदेश
– मप्र विधानसभा चुनाव से ​पहले कांग्रेस में ​रार, राहुल के सामने भिड़े ज्योतिरादित्य और दिग्गी
– ईशनिंदा पर फैसले से सुलगा पाक, कट्टरपंथियों ने जजों के लिए किया कत्ल का ऐलान
– रिपोर्ट: दक्षिण के बाद अब लद्दाख तक जा पहुंचे रोहिंग्या घुसपैठिए, तलाश रहे ठिकाना

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी
कर्नाटकः जद (एस) विधायक एसआर श्रीनिवास ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल
कर्नाटकः रिश्वत मामले में न्यायालय ने भाजपा विधायक की अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका पर जवाब मांगा
राजस्थान सरकार ‘अनुपयोगी’, भाजपा जीतेगी अगला विधानसभा चुनावः सीपी जोशी
राहुल गांधी देश को बदनाम करने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहतेः भाजपा
भारत में 134 दिन बाद कोरोना के उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 10 हजार के पार
आशंकाओं का निवारण करें