बहू की सेहत बिगड़ी तो सास ने किडनी देकर बचाई जान

बहू की सेहत बिगड़ी तो सास ने किडनी देकर बचाई जान

Saas Donates Kidney to Bahu

सूरत। गुजरात के सूरत शहर में एक सास ने अपनी बहू को किडनी देकर उसकी जान बचाई है। जब 37 साल की आशा भूतड़ा की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई तो किडनी ट्रांसप्लांट कराना ही एकमात्र विकल्प था। ऐसे में उनकी सास शांति देवी (65) ने उन्हें नई ज़िंदगी दी। उन्होंने बहू के लिए खुशी-खुशी अपनी किडनी दे दी। आशा को बीमारी होने के बाद शरीर में कई तकलीफें पैदा हो गईं। जांच में मालूम हुआ कि उनकी दायीं किडनी सिकुड़ रही है। उसके बाद बायीं किडनी में भी बीमारी पैदा होने लगी थी। तब डॉक्टर ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी।

डॉक्टरों ने कहा कि आशा के पति, ससुर या मां उन्हें किडनी दे सकते हैं, लेकिन पति और ससुर को मधुमेह था। उनकी मां की उम्र करीब 69 साल है। तब उनकी सास शांति देवी ने उन्हें किडनी देने का फैसला किया। इससे पहले डॉक्टरों ने डायलसिस कराने का सुझाव दिया लेकिन यह इस बीमारी का पुख्ता इलाज नहीं था।

सास द्वारा बहू को किडनी देने की इस घटना को बहुत सराहा जा रहा है। आशा का आॅपरेशन अहमदाबाद के एक अस्पताल किया गया। उन्हें शांति देवी की किडनी सफलतापूर्वक लगा दी गई है। अब वे स्वस्थ हैं। वहीं शांति देवी भी बहुत खुश हैं कि उन्होंने अपनी बहू को किडनी देकर उसकी जान बचाई। उन्होंने कहा​ कि मुझे बेटी को किडनी देनी थी ताकि उसे नई ज़िंदगी दे सकूं। वे कहती हैं, आखिर मैं पीछे कैसे ​हट सकती थी?

इलाज कराने के बाद आशा और शांति देवी घर लौट आई हैं। जानकारी के अनुसार, अब दोनों का स्वास्थ्य अच्छा है। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि सास के लिए बहू भी बेटी होती है। यह रिश्ता भी उतना ही गहरा और पवित्र होता है जितना कि मां-बेटी का।

जरूर पढ़िए:
2019 जीतकर पूरे देश में लागू करेंगे एनआरसी, भारत को नहीं बनने देंगे धर्मशाला: माथुर
अस्पताल में जन्मा पांच दांतों वाला बच्चा, देखने उमड़ी भीड़
बिस्तर से उतरने के लिए बच्चे की तरकीब देख खुश हुए महिंद्रा, दिया नौकरी का प्रस्ताव

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कुपवाड़ा: मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, घायल जवान हुआ शहीद कुपवाड़ा: मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, घायल जवान हुआ शहीद
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में शनिवार सुबह सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक जवान...
'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?