प्रतिभाओं को तराशने के लिए वातावरण जरूरी : कटारिया

प्रतिभाओं को तराशने के लिए वातावरण जरूरी : कटारिया

उदयपुर/दक्षिण भारतगृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि देश एवं प्रदेश की उन्नति के लिए शैक्षिक स्तर की जरूरत है, उन्होंने शिक्षक वर्ग का आह्वान किया है कि वे संकल्पबद्ध होकर विद्यार्थी प्रतिभा को तराशने का कार्य करें। कटारिया बुधवार को उदयपुर के रेजीडेंसी बालिका सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में सुपर क्लासेज संचालन में सहयोग देने वाले शिक्षकों एवं अब तक कोई छात्रवृत्ति न लेने वाली विद्यार्थी प्रतिभाओं के सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के कारगर प्रयासों से राजस्थान शैक्षिक दृष्टि से पिछ़डे राज्यों की श्रेणी से ऊपर उठा है। बालिका प्रोत्साहन एवं विद्यार्थी कल्याण की योजनाओं से सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक स्तर से ब़डा परिवर्तन आया है। उन्होंने विद्यार्थी वर्ग का आह्वान किया कि वे श्रेष्ठ बनकर समाज व राष्ट्रसेवा में योगदान दें। उन्होंने सुंदर सिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से राजकीय विद्यालयों में संचालित सुपर-२० क्लासेज में निःस्वार्थ अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। कटारिया ने रेजीडेंसी विद्यालय के भौतिक एवं विद्यार्थी कल्याण के लिए आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आश्वस्त करते हुए तखमीना बनाने के निर्देश शाला प्रशासन को दिए। समारोह में कटारिया एवं अन्य अतिथियों के हाथों विभिन्न २३ विद्यालयों के कक्षा नौ से बारहवीं तक के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को एक-एक हजार तथा सुपर २० क्लासेज में निःस्वार्थ अध्यापन सेवाएं देने वाले १० अध्यापकों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक कमल बाबेल ने बताया कि ये पारितोषिक मंत्री के वैवेकिक अनुदान कोष से प्रदान किए गए हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इजराइल ने ईरान के दो वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों को भी मार गिराया इजराइल ने ईरान के दो वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों को भी मार गिराया
तेहरान/दक्षिण भारत। तेहरान पर इजराइल के सैन्य हमलों के कारण दो प्रमुख ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों मोहम्मद महदी तेहरानची और फ़ेरेदून...
इजराइली हमले के बाद ख़ामेनेई की धमकी, कहा- 'कड़ी सजा का इंतजार करना होगा'
इजराइली हमले से ईरान को भारी नुकसान, दो शीर्ष जनरल भी मारे गए
अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना से हम सभी स्तब्ध हैं: प्रधानमंत्री
इजराइल ने ईरान के कई सैन्य और परमाणु ठिकानों को हवाई हमलों से तबाह किया
अहमदाबाद हादसे पर जताया दु:ख, कुछ समय बाद ही करिश्मा के पूर्व पति की मौत
सोच-समझकर चुनें अपना 'हीरो'