नरेन्द्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है : केशव प्रसाद मौर्य
नरेन्द्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है : केशव प्रसाद मौर्य
मेरठ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने दावा किया कि अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में भाजपा अकेलेदम ३०० से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। मौर्य ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विरोधी दल गठबंधन बनाएं या महागठबंधन, मोदी-योगी का अश्वमेघ का घो़डा रोके नहीं रुकेगा। उप-मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण में प्रदेश सरकार की किसी भूमिका से इन्कार किया। उन्होंने कहा, इसमें दो पक्षकार हैं और मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। सरकार बातचीत का कोई प्रयास नहीं कर रही है। अदालत का जो फैसला होगा, मान्य होगा। एक अन्य सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत ब़डा निवेश आने वाला है और इससे उद्योगों की बा़ढ आ जाएगी।