जगन की प्रजा संकल्प यात्रा 32 वें दिन जारी

जगन की प्रजा संकल्प यात्रा 32 वें दिन जारी

अनंतपुर। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और नेता विपक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी की प्रजा संकल्प यात्रा सोमवार को अनंतपुर जिले के राफ्ताड निर्वाचन क्षेत्र पहुंच गई। कूडेरू से आरंभ हुई पद यात्रा जब तरपूरि पहुंची तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। लोगों का आरोप था कि चुनाव के दौरान चन्द्रबाबू नायडू ने जो आश्वासन दियेए उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया। इस पर जगन मोहन रेड्डी ने उनसे वादा किया कि अगर अगले विधानसभा चुनाव के बाद वाईएसआर कांग्रेस को सत्ता में आने का मौका मिला तो वह उनकी समस्याओं को दूर करेंगे।इसके बाद वडुपल्ली, मदिगुब्बा क्रॉस होते हुए पदयात्रा जारी रही। इसी दौरान जगन ने अल्पसंख्यकों से भी मुलाकात की। दोपहर १२.३० बजे भोजनावकाश के बाद दिन के तीन बजे पदयात्रा दोबारा शुरू हुई। वह ३.३० बजे वड्डुपल्ली, और ४.३० बजे मदिगुडा पहुंचे। शाम ६.३० बजे आज की पद यात्रा समाप्त हुई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download