हिमाचल, गुजरात में भी खिलेगा कमल : खट्टर
हिमाचल, गुजरात में भी खिलेगा कमल : खट्टर
चंडीग़ढ। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि लोगों का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों में पूरा भरोसा है तथा केन्द्र से लेकर कई राज्यों में जीत के बाद अब हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी कमल खिलेगा। खट्टर ने शुक्रवार को यहां से हिमाचल प्रदेश के परवाणु में चिंतन शिविर के लिए बस पर सवार होने से पहले पत्रकारों से कहा कि वे अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले ही यह दिखाई दे रहा था कि लोग कांग्रेस की विचारधारा से तंग आ चुके हैं और भाजपा के पक्ष में अपना मन बना चुके थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस तरह के कार्यक्रमों में कोई विश्वास नहीं है जो राज्य सरकार के अब तक के प्रदर्शन के आकलन और भावी योजनाएं तैयार करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। विपक्ष के पास समीक्षा करने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान कोई प्रगति नहीं हुई थी। वे केवल अपने और अपने परिवारों के विकास के लिए चिंतित थे।