अहमद पटेल के ‘करीबियों’ पर ईडी के छापे, 5500 करोड़ के घोटाले का आरोप

अहमद पटेल के ‘करीबियों’ पर ईडी के छापे, 5500 करोड़ के घोटाले का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में संदेसारा ग्रुप के ठिकानों पर ५५०० करो़ड के घोटाले के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। इस मामले में ब़डी बात ये है कि छापेमारी कुछ ऐसे लोगों के ठिकानों पर भी की गई है जो काम तो अहमद पटेल के यहां करते थे लेकिन उन्हें वेतन संदेसारा ग्रुप की ओर से दिया जाता था, अब प्रवर्तन निदेशालय इसी की जांच कर रहा है। इस पूरे मामले पर अहमद पटेल से कहा, ’’जिन तीन लोगों के यहां छापे मारे गए (घनश्यान पांडे, संजीव महाजन और लक्ष्मीचंद शर्मा) उनमें संजीव महाजन उनके घर आते हैं।’’ अहमद पटेल ने इसके अलावा किसी भी प्रतिक्रिया ये इनकार कर दिया। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय गगन धवन नाम के शख्स को गिरफ्तार भी कर चुका है। प्रवर्तन निदेशालय पीएमएलए के तहत मामला दर्ज है। बैंक से ५५०० करो़ड रुपए का लोन दिलाने और इस पैसे को ठिकाने लगाने में अहमद पटेल की भूमिका की जांच हो रही है। दिल्ली में कुल सात ठिकानों पर छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय के हाथ बेहद अहम दस्तावेज लगे हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News