
प्रवर्तन अधिकारी के सामने पेश हुईं राबड़ी
प्रवर्तन अधिकारी के सामने पेश हुईं राबड़ी
पटना। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी के समक्ष प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राब़डी देवी उपस्थित हुई जहां जांच एजेंसी के स्थानीय कार्यालय में स्थानीय अधिकारियों के साथ उनसे रेलवे टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ जारी है। राब़डी को पूछताछ के लिए निदेशालय के स्थानीय कार्यालय में ११ बजे पेश होना था। लेकिन वह निर्धारित समय से करीब एक घंटे विलंब से कार्यालय पहुंची।निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनकी ब़डी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती तथा उनके पति और राजद प्रमुख के विश्वासपात्र माने जाने वाले विधायक भोला यादव थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निदेशालय का कार्यालय आमतौर पर शनिवार को बंद रहता है। राब़डी से लालू के रेल मंत्रित्वकाल में हुए कथित टेंडर घोटाले को लेकर विशेष रूप से पूछताछ के लिए इसे आज खोला गया था। गत जुलाई महीने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच एजेंसी ने छह बार समन भेजकर राब़डी को दिल्ली में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से इंकार कर दिए जाने के बाद आज यहां उनसे पूछताछ की जा रही है।हाल ही में, पटना में आयोजित राजद के खुले अधिवेशन के दौरान राब़डी ने रेलवे टेंडर घोटाला और बेनामी संपत्ति को लेकर सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग द्वारा उनके साथ साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ किए जाने की ओर इशारा करते हुए कहा था कि ऐसा उन्हें डराने के लिए किया जा रहा है लेकिन वह स्वयं और उनका परिवार इससे डरने वाला नहीं है।केंद्रीय एजेंसियों के बारबार सम्मन भेजे जाने और अपने नहीं उपस्थित होने की ओर इशारा करते हुए राब़डी ने कहा था कि चाहे वह ईडी हो या आयकर विभाग अथवा सीबीआई, उनका काम है कि वह उनके घर और बिहार में आकर उनसे पूछताछ करे। हमारा काम नहीं। नोटिस पर नोटिस भेजते रहें। उनका काम है। वे बिहार में आकर पूछताछ करें।वहीं लालू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस पूछताछ को लेकर कोई दिक्कत नहीं होने की ओर इशारा करते हुए कहा, ईडी का काम है पूछताछ करना। पूछेगा तो पूछेगा। कौन चीज छुपाया हुआ है, कुछ नहीं है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List