बीएचयू में हुई घटना साजिश का परिणाम : योगी

बीएचयू में हुई घटना साजिश का परिणाम : योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पिछले दिनों हुई घटना को साजिश बताते हुए बुधवार को कहा कि मामले की शुरुआती जांच से असमाजिक तत्वों की भूमिका सामने आई है। योगी ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्रवाई रिपोर्ट आ चुकी है। प्रशासन को इस बात की सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी छात्र-छात्रा को परेशान ना करें… लेकिन उनकी आ़ड में जिन असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगा़डने की कोशिश की, उनकी तह तक जाएं और आगजनी और तो़डफो़ड करने वालों से सख्ती से पेश आएं।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के प्रशासन से आग्रह किया गया है कि उन्हें छात्रों से संवाद स्थापित करना चाहिए। विश्वविद्यालय में हो रहे घटनाक्रम की कवरेज करने गए पत्रकारों पर हुई लाठीचार्ज की घटना के सम्बंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम जाँच रिपोर्ट मिलते ही दोषियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बीएचयू प्रकरण संवेदनशील है। छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्राक्टोरियल बोर्ड को अपना काम करना चाहिए था। योगी ने राज्य और केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपतियों से विद्यार्थियों के साथ संवाद स्थापित करने की सलाह दी। विपक्षी दलों को आ़डे हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है लेकिन विपक्ष मात्र अनर्गल प्रलाप कर रहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download