मजाक उड़ाने से नहीं बदलता विकास का मिजाज : नकवी

मजाक उड़ाने से नहीं बदलता विकास का मिजाज : नकवी

इलाहाबाद। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि ‘विकास’’ का मजाक उ़डाने से ‘विकास’’ का मिजा़ज नहीं बदलता। नकवी ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव-गरीब, किसान, नौजवान को केंद्र बिंदु बना कर ’’विकास का मिजा़ज’’ बनाया है। ’’भ्रष्टाचार मुक्त-विकास युक्त’’ व्यवस्था केन्द्र सरकार सरकार का संकल्प भी है और सोच भी है। उन्होेंने कहा, कुछ राजनैतिक दल और गिने चुने लोग, मोदी को कोसते-कोसते, जनता से कोसों दूर हो गए हैं। कोसने वालों और काम करने वालों के बीच कम्पटीशन चल रहा है। इस कम्पटीशन में जीत काम करने वालों की ही होगी।नकवी ने कहा कि कुछ लोग मोदी को कोसना अपना अधिकार समझते हैं, जबकि मोदी देश की प्रगति के लिए काम करना अपना धर्म समझते हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा, हमने पिछले तीन सालों में ’’घोटालों की विरासत’’ और ’’लूट की सियासत’’ को पागलखाने के दरवाजे पर ख़डा कर दिया है। दिल्ली की सत्ता के गलियारे से सत्ता के दलालों की नाकेबंदी, लूट लॉबी पर तालेबंदी ने बेइमानी के बाहुबलियों में बौखलाहट पैदा कर दी है। ऐसे लोग हर पल इस कोशिश में लगे हैं कि कैसे साबित किया जाए कि मोदी सरकार नाकाम हुई है जबकि ऐसे लोगों के दुष्प्रचार के बावजूद देश की जनता देख रही है कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर एक कामयाब सरकार साबित हुई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी
Photo: NIA
हिज़्बुल्लाह ने इज़राइल के हर्मीस-900 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया
ये पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोले- 'यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ बनने के लिए भारत के पास है विश्वसनीयता'
जब तक आतंकी हमले बंद न करे पाक, न हो उसके साथ कोई बातचीत: फारूक अब्दुल्ला
उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को कक्षा 8 से 10 की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने से रोका
निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और हिंसा फैलाना अपराध हैं: प्रियंका वाड्रा
डिजिटल मंच और राष्ट्रीय सुरक्षा