बसपा 18 सितम्बर को उतरेगी सड़क पर
बसपा 18 सितम्बर को उतरेगी सड़क पर
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गरीबी, बेरोजगारी और सीमा सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दों पर असफल रहने का आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित केन्द्र और राज्य सरकार के अंहकारी, तानाशाही और जनविरोधी रवैये के खिलाफ उनकी पार्टी १८ सितम्बर से राष्ट्रव्यापी अभियान छे़डेगी।मायावती ने यहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि भाजपा और नरेन्द्र मोदी सरकार की गलत नीतियों व कार्यकलापों के अलावा इनकी जातिवादी, अहंकारी, तानाशाही व द्वेषपूर्ण रवैये के कारण देश बदहाली व बर्बादी के रास्ते पर जा रहा है। इससे करो़डों गरीब, किसान, मजदूर की बजाय मुट्ठीभर पूंजीपतियों व धन्नासेठों का भला हो रहा है। यह चिन्ता की बात है। इसके विरुद्ध संघर्ष व विरोध देशहित में बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि यह अनुभव किया गया कि भाजपा सरकार बनने के बाद से देश की आन्तरिक स्थिति व सीमा पर भी हालत खराब हुई है। हमारे जवानों की भी शहादत की संख्या ब़ढी हैं जो कि सरकार की नीतियों की सफलता का प्रतीक नहीं है।बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सीबीआई, आयकर, ईडी, पुलिस व अन्य सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर प्रतिपक्षी पार्टी के नेताओं को भ्रष्ट साबित करने की कोशिश की जा रही है, मगर भाजपा के मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले खुले तौर पर साबित होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। मायावती ने कहा कि मोदी सरकार ़गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, सीमा सुरक्षा जैसे देशहित के साथ-साथ जनहित व जनकल्याण आदि के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बुरी तरह से विफल साबित हुई है और अपनी सरकार की विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटने के लिए ही विरोधी पार्टी के नेताओं को बदनाम करके व उनकी सरकारों को हर प्रकार से परेशान व अस्थिर करके उन्हें गिराने का काम करने में व्यस्त है।