बीपीएल सूची में शामिल ललन ने लालू की बेटी को भी दान में दी जमीन : सुशील
बीपीएल सूची में शामिल ललन ने लालू की बेटी को भी दान में दी जमीन : सुशील
पटना १० जून (वार्ता) बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर आज एक और खुलासा करते हुए कहा कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) की सूची में शामिल ललन चौधरी ने यादव की पुत्री हेमा यादव को भी पटना की कीमती जमीन दान में दी है। मोदी ने राजद अध्यक्ष यादव की पांचवी पुत्री हेमा यादव को चौधरी के दान में दिए गए पटना के दानापुर स्थित जमीन का दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध कराते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीपीएल सूची में शामिल दानवीर ललन ने ६२ लाख रुपए मूल्य की ७.७५ डिसमिल जमीन दान में दी है। यह जमीन ललन ने १३ फरवरी २०१४ को राजद अध्यक्ष की पुत्री के नाम किया है। भाजपा नेता ने कहा कि सीवान जिले के ब़डहरिया गांव के रहने वाले ललन ने २५ जनवरी २०१४ को ३० लाख ८० हजार रुपए मूल्य की पटना स्थित २.५ डिसमिल जमीन राजद अध्यक्ष की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मती राब़डी देवी को दान में दे दी थी। मती राब़डी देवी को जमीन दान में देने के मात्र १८ दिन बाद ही चौधरी ने राजद अध्यक्ष की पुत्री को दूसरी जमीन दान में दी है। मोदी ने कहा कि दानवीर चौधरी द्वारा यह जमीन २९ मार्च २००८ को विशुनदेव राय से मात्र चार लाख २१ हजार रुपए में खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि आठ वर्ष में इस जमीन का मूल्य करीब १५ गुणा ब़ढ गया और चार लाख २१ हजार की जमीन का मूल्य ६२ लाख रुपए दिखाया गया। उन्होंने कहा कि चौधरी ने ६२ लाख की जमीन ही राजद अध्यक्ष की पुत्री को नहीं दिया बल्कि छह लाख २८ हजार ५७५ रुपए का स्टांप ड्यूटी तथा निबंधन शुल्क भी चलान के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक की पटना स्थित मुख्य शाखा में नगद जमा कराया। भाजपा नेता ने कहा कि चौधरी ने दान देते समय डीड में जो राजद अध्यक्ष की पत्नी मती राब़डी देवी के समय लिखा था कि वही बाते हेमा के भी डीड में लिखा गया है। डीड में लिखा गया है कि वह उनके काफी नजदीक हैं तथा उन्हें लंबे समय से जानते हैं एवं समय-समय पर उन्होंने आर्थिक मदद की है ,इसिलिए स्वेच्छा से यह जमीन दान कर रहे हैं।मोदी ने कहा कि चौधरी सीवान जिले के सियाडीह पंचायत में बीपीएल की सूची में शामिल हैं और उन्हे इंदिरा आवास भी आवंटित है। इंदिरा आवास की राशि से ही उन्होंने गांव में मकान बनाया है। उन्होंने कहा कि चौधरी के संबंध में गांव वालों ने बताया कि २० वर्षों से राजद अध्यक्ष यादव के गौशाला में जानवरों को चारा खिलाने का काम करते हैं। भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि बीपीएल सूची में शामिल चौधरी के पास एक करो़ड की संपत्ति कहा से आई जिसकी आज कीमत पांच करो़ड से कम नहीं है। चौधरी ने अपनी करो़डों की संपत्ति पहले राजद अध्यक्ष की पत्नी और फिर बाद में उनकी पुत्री को दान क्यों कर दिया?
पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को कहा कि प्रदेश के लोग करो़डों के मालिक और काले धन को सफेद करने के बेताज बादशाह ललित छछवि़डया के साझेदार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी के भाइयों का दीदार करना चाहती है। यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश की दस करो़ड जनता बेनामी एवं काले धन को सफेद कर लाखों करो़ड रुपए की सम्पत्ति अर्जित करने वाले मनी लॉड्रिंग के बेताज बादशाह ललित छछवि़डया के व्यवसायिक साझेदार बने सुशील मोदी के भाइयों को देखना चाहती है। बिहार के लोग यह जानना चाहते हैं कि कैसे वर्ष २००५ में मोदी के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके भाइयों की सम्पत्ति में लाखों करो़ड रुपए की वृद्धि हुई? उप मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि मोदी के भाई राजकुमार मोदी की रियल इस्टेट की कम्पनी आशियाना होम्स ने काले धन को सफेद करने के बेताज बादशाह के साथ कैसे अपना कारोबार ब़ढाया? इसी तरह भाजपा नेता के दूसरे भाई ने उनके उप मुख्यमंत्री रहते हुए नियमों को दर किनार कर अपने रियल इस्टेट के कारोबार को आगे ब़ढाया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की काली करतूतों को प्रदेश के लोग समझ चुके हैं और इनकी झूठ की राजनीति अब चलने वाली नहीं है।