प्रधानमंत्री ने अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया
On
प्रधानमंत्री ने अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया
नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वीरता एवं पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। वीरता और पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी।’मोदी ने ट्वीट के साथ रविवार को प्रसारित अपने ‘मन की बात’ संबोधन की एक क्लिप भी साझा की, जिसमें उन्होंने भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी थी।
भगत सिंह का जन्म आज ही के दिन 1907 में हुआ था। बेहद कम उम्र से ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज उठाने, साम्राज्यवाद को निशाना बनाने के उनके क्रांतिकारी कदमों और महज 23 वर्ष की उम्र में फांसी दिए जाने से, वे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के उल्लेखनीय नायकों में से एक बन गए।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
कांग्रेस सरकार बनाने के लिए विकास पर नहीं, बंटवारे पर भरोसा करती है: मोदी
14 Nov 2024 16:47:44
Photo: @BJP4India X account