देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या कोरोना के उपचाराधीन मामलों से करीब 18 लाख ज्यादा

देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या कोरोना के उपचाराधीन मामलों से करीब 18 लाख ज्यादा

देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या कोरोना के उपचाराधीन मामलों से करीब 18 लाख ज्यादा

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/भाषा। केंद्र के ‘जांच, खोज एवं उपचार’ के रुख का प्रभाव कोविड-19 से स्वस्थ होने तथा मृत्यु दर घटने की दिशा में हासिल की गई प्रगति को दिखाता है। सरकार ने कहा कि इस बीमारी से अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों से 18 लाख ज्यादा है।

Dakshin Bharat at Google News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले पांच महीनों में, कोविड-19 के तीन चौथाई मरीज स्वस्थ हुए और अब एक चौथाई से कम लोग इसकी चपेट में हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘संक्रमित लोगों के प्रभावी उपचार के परिणामस्वरूप कोविड मामलों में मृत्यु दर में कमी आई है जो फिलहाल 1.82 प्रतिशत पर है।’

इसने कहा कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या कोरोना वायरस संक्रमण का अब भी इलाज करा रहे लोगों की तुलना में 3.5 गुना ज्यादा है। ज्यादा मरीजों के ठीक होने और अस्पतालों एवं घर में पृथक-वास से छुट्टी मिलने से, भारत में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 26 लाख के करीब पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों में कुल 60,177 मरीजों के ठीक होने के बाद, स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 25,83,948 हो गई है और स्वस्थ होने की दर 76.28 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा, ‘अधिक से अधिक लोगों के स्वस्थ होने की वजह से ठीक होने और उपचाराधीन मामलों के बीच लगातार अंतर बढ़ रहा है। 18 लाख का आंकड़ा पार करते हुए, आज यह अंतर 18,41,925 है।’

केंद्र सरकार ने भारत में कोविड प्रबंधन के लिए क्रमिक एवं विकासशील रणनीतिक प्रक्रिया को अपनाया है। निगरानी पर शुरुआत में ही ध्यान देने और घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर संपर्कों का पता लगाने की प्रक्रिया को लगातार मजबूती दी गई और जांच को भी बढ़ाया गया।

मंत्रालय ने कहा कि इससे संक्रमित लोगों का तत्काल पता लगाकर उन्हें घर में पृथक-वास में रखने या अस्पताल में भर्ती कराने में देरी नहीं हुई। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 77,266 मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 33,87,500 पर पहुंच गई जबकि पिछले 24 घटों में 1,057 लोगों की संक्रमण से मौत होने के बाद मृतक संख्या 61,529 हो गई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download