चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात
On
चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात
नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से रविवार को मुलाकात की और दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर बातचीत की। राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति भवन ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से जुड़ी जानकारी दी…।’यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी और भारतीय सैन्य बलों के बीच हुई झड़प के बाद प्रधानमंत्री ने इस सप्ताह की शुरुआत में लेह का दौरा किया और जवानों को संबोधित किया था।
इस झड़प में भारत के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे जिसमें चीन को भी काफी नुकसान होने की खबरें हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
11 Jul 2025 12:37:40
जप तप की आराधना के लिए चार माह का काल सर्वोत्तम है