ईडी ने उर्वरक घोटाला मामले में गहलोत के भाई के परिसरों, देशभर में अन्य स्थानों पर छापे मारे

ईडी ने उर्वरक घोटाला मामले में गहलोत के भाई के परिसरों, देशभर में अन्य स्थानों पर छापे मारे

ईडी ने उर्वरक घोटाला मामले में गहलोत के भाई के परिसरों, देशभर में अन्य स्थानों पर छापे मारे

प्रवर्तन निदेशालय

नई दिल्ली/भाषा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उर्वरक घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बुधवार को देशभर में की गई छापों की कार्रवाई के तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के परिसरों में भी छापे मारे।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय जांच एजेंसी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली में कम से कम 13 स्थानों पर छापे मार रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर में अग्रसेन गहलोत के परिसरों पर भी छापे मारे गए। अग्रसेन गहलोत कथित उर्वरक मामले में सात करोड़ रुपए के सीमा शुल्क जुर्माने का सामना कर रहे हैं।

ईडी ने सीमा शुल्क विभाग की शिकायत के आधार पर धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है और कथित उर्वरक घोटाला मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है।

अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में छह, गुजरात में चार, पश्चिम बंगाल में दो और दिल्ली में एक स्थान पर एजेंसी ने छापों की कार्रवाई की है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download