31 मई को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 स्थगित

31 मई को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 स्थगित

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। संघ लोक सेवा आयोग ने कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक विशेष बैठक बुलाई। आयोग ने बताया कि प्रतिबंधों के विस्तार पर विचार करते हुए फैसला किया गया है कि वर्तमान हालात में परीक्षाएं और साक्षात्कार फिर से शुरू करना संभव नहीं है।

Dakshin Bharat at Google News
इसलिए 31 मई को प्रस्तावित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 को स्थगित कर दिया गया है। आयोग ने बताया, चूंकि यह परीक्षा भारतीय वन सेवा परीक्षा की स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में भी कार्य करती है, इसलिए भारतीय वन सेवा परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। 20 मई को फिर से परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी और इन परीक्षाओं के लिए नई तारीखों के बारे में उचित समय पर यूपीएससी की वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा।

आयोग पहले ही इन्हें टाल चुका है:
(1) सिविल सेवा परीक्षा, 2019 के लिए शेष अभ्यर्थियों के लिए व्यक्तित्व परीक्षण
(2) भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2020 के लिए अधिसूचना
(3) संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2020 के लिए अधिसूचना
(4) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2020 के लिए अधिसूचना और
(5) एनडीए और नौसेना अकादमी परीक्षा, 2020

आयोग ने बताया कि स्थगित परीक्षाओं के लिए जैसे ही और जब भी फैसला किया जाता है, सुनिश्चित किया जाएगा कि अभ्यर्थियों को कम से कम 30 दिन पहले सूचना दे दी जाए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download