सीएए विरोधी प्रदर्शन: आईएस से जुड़े दिल्ली हिंसा के तार? पुलिस ने दंपति को हिरासत में लिया

सीएए विरोधी प्रदर्शन: आईएस से जुड़े दिल्ली हिंसा के तार? पुलिस ने दंपति को हिरासत में लिया

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) से संबंध रखने के आरोपी कश्मीर के एक दंपति को पुलिस ने रविवार सुबह दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर से हिरासत में लिया। इस दंपति के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में एक खुफिया ऑपरेशन के जरिए इन्हें हिरासत में लिया गया।

Dakshin Bharat at Google News
इन पर आरोप है कि ये अफगानिस्तान में आईएसकेपी के सदस्यों के संपर्क में थे और संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों को भड़का रहे थे ताकि मुस्लिम युवाओं को आतंकी हमले करने के लिए उकसाया जा सके। श्रीनगर से ताल्लुक रखने वाले दंपति जहांजैब समी और हिना बशीर बेग को हिरासत में लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम इन्हें गिरफ्तार करने संबंधी औपचारिकता पूरी करने की प्रक्रिया में हैं।

अफगानिस्तान में आईएसकेपी के सदस्यों के साथ अपने संबंध के कारण कुछ समय पहले जहांजैब समी भारतीय खुफिया अधिकारियों के निशाने पर था। आईएसकेपी अफगानिस्तान स्थित आईएस का सहयोगी है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसने आत्मघाती हमले सहित आतंकी हमलों को अंजाम देना चाहा था और इस उद्देश्य के लिए हथियारों की खरीद का प्रयास भी किया था। हालांकि, वर्तमान में जहांजैब की गतिविधियां साइबर स्पेस पर आतंकी समूह के प्रचार से जुड़ी थीं और इस बात की वकालत कर रही थीं कि इस समूह को भारत पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि केवल जम्मू और कश्मीर पर।

https://platform.twitter.com/widgets.js

खुफिया अधिकारियों का कहना है कि जहांजैब समी इस्लामिक स्टेट के खुरासान विंग के पाकिस्तानी कमांडर हुजैफा अल-बकिस्तानी के संपर्क में भी था, जिसने कश्मीरी युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल करने के लिए कट्टरपंथी बनाने के प्रयासों में अहम भूमिका निभाई थी। आईएस के सुर्खियों में आने से पहले लश्कर-ए-तैयबा में रह चुका पाकिस्तानी नागरिक हुजैफा अल-बकिस्तानी इस कुख्यात आतंकी संगठन के लिए एक ऑनलाइन भर्तीकर्ता था।

अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में हुजैफा अल-बकिस्तानी मारा गया था। उसकी मौत की पुष्टि पिछले साल जुलाई में आईएस के मीडिया चैनल ने की थी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जहांजैब समी की पत्नी हिना बशीर बेग भी सोशल मीडिया पर आईएस समर्थक हैंडल पर सक्रिय थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download