यस बैंक पर लगी रोक 18 मार्च को हटा ली जाएगी
On
यस बैंक पर लगी रोक 18 मार्च को हटा ली जाएगी
नई दिल्ली/भाषा। सरकार ने यस बैंक पुनर्गठन योजना को अधिसूचित कर दिया है। इसके मुताबिक संकट में फंसे निजी क्षेत्र के बैंक पर लगी रोक 18 मार्च को हटा ली जाएगी।
वर्तमान प्रशासक प्रशांत कुमार को नवगठित बोर्ड का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है। गजट अधिसूचना में बताया गया कि यस बैंक पुनर्गठन योजना 13 मार्च, 2020 से प्रभावी होगी।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पांच मार्च को यस बैंक पर रोक लगा दी थी जिसके तहत प्रति जमाकर्ता तीन अप्रैल तक बैंक से अधिकतम 50,000 रुपए ही निकाल सकता था।
अधिसूचना में कहा गया, पुनर्गठित बैंक पर सरकार द्वारा जारी रोक का आदेश इस योजना के आरंभ की तिथि से तीसरे काम-काजी दिवस को शाम छह बजे से अप्रभावी हो जाएगा।
यस बैंक की योजना 13 मार्च को अधिसूचित की गई थी, इसलिए बैंक पर लगी रोक तीसरे काम-काजी दिवस यानी 18 मार्च को हटा ली जाएगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

25 May 2025 17:08:47
Photo: TejPratapYadavOfficial FB Page